30 को कोयला मजदूर क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे

धनबाद: कोयला उद्योग में 10 प्रतिशत विनिवेश के निर्णय के विरोध में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की बैठक विश्वकर्मा भवन में हुई.

बैठक में 30 जनवरी को कोल इंडिया के सभी क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, साथ ही सरकार के इस फैसले को मजदूर हित के खिलाफ बताते हुए आलोचना की गई.

इसी महीने हुए 5 दिवसीय हड़ताल में सरकार व मजदूर संगठन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई थी जिसमें समिति बनाने का निर्णय हुआ था लेकिन सरकार ने कमेटी बनाने के बजाए अतिरिक्त 10 प्रतिशत शेयर बेचने की घोषणा कर दी.

बैठक में इंटक से एके झा, एचएमएस सुग्रीव सिंह, एटक से विनोद सिंह, सीटू एसके बक्शी, प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में विंदेश्वरी प्रसाद, केपी गुप्ता, एके झा व ओपी लाल, एसके बक्शी, भामसं से विंदेश्वरी प्रसाद आदि ने भाग लिया.

 

Web Title : COAL WORKERS PROTEST ON 30 JAN