आवास से जेवरात के साथ 60,000 रूपए नगद चोरी

मैथन : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र स्थित पंचमोहली निवासी अनिल सिंह के आवास पर चोरो ने धावा बोलकर मुख्य द्वार का दरवाज़ा तोड़ घर में प्रवेश कर घर से 60,000/- रुपये नगद, समेत 5 भरी सोना और 40 भरी चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गयें. चोर लगभग तीन लाख की संपत्ति लेकर चलते बने. चोरी के वक्त गृहस्वामी एवं उनका पूरा परिवार घर पर नहीं था.

गृहस्वामी अनिल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ बिहार शरीफ अपनी पुत्री के यहाँ गए थे, इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर के अंदर प्रवेश किया और 60,000/- नगदी समेत तीन लाख की संपत्ति उड़ा ले गए. गृहस्वामी अनिल सिंह ने बताया की वो घर पर नहीं थे सोमवार सुबह जब घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा पाया.

घर में प्रवेश किया तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था छानबीन की तो पाया कि 60000/-नगदी समेत पांच भर सोना और 40 भर चांदी के जेवरात गायब है. कुमारधुबी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इधर घटना की खबर पाकर कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. कुमारधुबी ओपी प्रभारी उमेश दास ने बताया कि लिखित सूचना प्राप्त हो चुका है आगे की कार्यवाई की जा रही है.

Web Title : 60000 CASH WITH JEWELRY ROBBED FROM RESIDENCE