राजपूत विचार मंच ने की बैठक

भूली : राजपूत विचार मंच की एक बैठक भूली सामुदायिक भवन मे मंच के केंद्रिय अध्यक्ष सकलदीप सिंह की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी 12 दिसम्बर को महाधिवेशन करने पर विचार किया गया. बैठक मे समाज मे व्याप्त विभिन्न समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की गई.

संगठन को मजबुत करने के लिये समय-समय पर कार्यक्रम को मजबुत करने की भी बात हुई. बैठक मे आरपी सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, सरयू सिंह, सीताराम सिंह, जयनाथ सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामा सिंह, संत कुमार सिंह, युगल सिंह, प्रमोद सिंह, आदि मौजूद थे.

Web Title : MEETING HELD OF RAJPUT BICHAR MANCH