स्टेडियम की मांग : क्रिकेट एसोसिएशन ने डीसी को ज्ञापन सौंपा

धनबाद :  धनबाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन की मांग को ले कर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त केएन झा से मिला. प्रतिनिधिमंडल में डीसीए के महासचिव विनय सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, जावेद खान, संजीव झा, अनिल सिंह शामिल थे.

डीसी को ज्ञापन सौंप कर धनबाद शहर के आस-पास या मुख्य सड़क के किनारे गोविंदपुर या बलियापुर अंचल में भू-खंड दिलाने की मांग की गयी. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. डीसीए के पदाधिकारियों ने डीसी को कुछ भू-खंडों की जानकारी भी डीसी को दी. डीसी ने कहा कि संबंधित अंचल के सीओ से बात करेंगे. उपलब्ध होने पर सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई करेंगे.

Web Title : DHANBAD CRICKET ASSOCIATION SUBMITTED A MEMORANDUM TO DC