पति के सामने विवाहिता को भगाया

धनबाद : मंगलवार की शाम गिरिडीह से धनबाद आई एक महिला को एक युवक बाइक से भगा ले गया. नवदंपती शाम में धनबाद पहुंचा थी. यहां से रात में उन्हें ट्रेन से दिल्ली जाना था. गिरिडीह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी 22 वर्षीय मनोज प्रसाद वर्मा अपनी पत्नी चन्द्रिका के साथ धनबाद स्टेशन आए थे.

रात 9 बजे के करीब एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा.  युवक ने मनोज से बातचीत की और टिकट के लिए टोकन देने के नाम पर बरगलाया. मनोज की पत्नी को बेटी के समान बताते हुए बाइक पर बैठने को कहा और पति को पैदल स्टेशन के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचने को कहा. मनोज जैसे ही पैदल बढ़े, बाइकसवार महिला को लेकर रफूचक्कर हो गया.

स्थानीय लोगो ने पीड़ित पति को सदर थाने पहुंचाया. वहां मनोज ने पूरी बात पुलिस को बताई. करीब10 बजे रात में बाइकसवार ने चन्द्रिका को स्टेशन रोड मजार के पास छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बाइक का पीछा किया, पर पकड़ सके. चंद्रिका ने बताया कि उसे सुनसान जगह पर ले जाया गया. फिर पैदल जाने को कहा गया. वह रोने-चिल्लाने लगी, तो उसे स्टेशन पहुंचा दिया गया.


Web Title : MARRIED WOMAN KIDNAPPED IN FRONT OF HER HUSBAND