आयोजित आईटी टैलेंट सर्च कार्यक्रम में सफल 624 छात्र-छात्राएं सम्मानित

धनबाद : आईटी टैलेंट सर्च (उड़ान) के पहले चरण में सफल 624 विद्यार्थियों को सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस परीक्षा के जरिए हम सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच से भी आईटी में टैलेंटेड बच्चों की पहचान कर सकते हैं. इस क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को गावों में रिसोर्स पर्सन के रूप में विकसित करने की योजना है.

समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त दोड्डे के साथ-साथ असिस्टेंट कलेक्टर माधवी मिश्रा, डीडीसी गणेश कुमार, डीआई सुमिता, डीईओ डॉ माधुरी कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि alt147उड़ान´ के तहत तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की गई. पहले तरण में जिले के 6400 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 624 को अगले चरण के लिए चुना गया.

उनमें से भी 58 छात्र तीसरे चरण के लिए चयनित किए गए. तीसरे चरण की परीक्षा रांची के दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को हुई. इसमें राज्यभर के बच्चे शामिल हुए. सीएम रघुवर दास ने उन सभी को संबोधित किया. इसे धनबाद के न्यू टाउन हॉल में वेब कास्टिंग के जरिए दिखाया गया.

Web Title : 624 SUCCESSFUL STUDENTS AWARDED IN IT TALENT SEARCH PROGRAM