मानसून की पहली बारिश से खुली नगर निगम के दावों की पोल

धनबाद : धनबाद में आज मानसून ने जोरदार दस्तक दे दी है. यहां दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. रिमझिम बारिश ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत दी है. हालांकि मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम के दावों की कलई भी खोल दी है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

बता दें कि धनबाद में मानसून आमतौर पर जून के पहले सप्ताह के बीच ही दस्तक देता है लेकिन इस बार यहां के लोगों को बारिश के लिए दो सप्ताह का इंतजार करना पड़ा. बीच में कई दिन हल्की आंधी बारिश ने उम्मीद तो जगाई थी. लेकिन आज हुई डेढ़ घंटे की जोरदार बारिश लोगों के लिए राहत बन कर बरसा है.

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मानसून की यह पहली बारिश दो- तीन दिन तक आसमान से राहत बरसाती रहेगी.

हालांकि पहली बारिश में ही जगह- जगह हुये जलभराव ने लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है. शहर के डीआरएम मोड़ ,हाउसिंग कॉलोनी ,सिटी सेंटर जैसे रिहायसी इलाकों में नालों पर अतिक्रमण के कारण बाढ़  सी स्थिति देखने को मिल रही है, व्यवसायीयों का वयवसाय प्रभावित हुआ है. वहीँ आम लोगों के लिए शहर पर चलना दूभर हो गया है लोग नगर निगम और मेयर को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Web Title : MONSOON RAIN OPENED MUNICIPAL PRETENSIONS REALITY