शहीद हिरा झा की याद में 19 को वॉलीबॉल टुर्नामेंट का आयोजन

धनबाद : झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ की ओर से धनबाद के झरनापाड़ा स्थित वॉलीबॉल ग्राउण्ड में इंटर स्कूल अंडर 19 वॉलीबॉल टुर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद हिरा झा की याद में टुर्नामेंट कराया जा रहा है.
इस आयोजन में धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ का भी पूर्ण सहयोग सीआरपीएफ को मिल रहा है.

खेल की तैयारी को लेकर सीआरपीएफ के जवान दिन रात मेहनत कर रहे है. - संघ के सचिव सुरज प्रकाश लाल ने बताया कि वॉलीबॉल के क्षेत्र में चुने हुए टॉप लेबल के खिलाड़ियों के बीच मैच कराया जा रहा है. जिले के 10 विभिन्न स्कूलो से खिलाड़ी टुर्नामेंट में भाग लेने आ रहे है. उन्होने कह कि मैच का उदघाटन सीआरपीएफ कमांडेंट के हाथो से होगा.

वही विजेता टीम को धनबाद के मेयर के हाथो मेमोंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. शहीद हिरा कुमार झा ने वर्ष 2013 में गिरिडीह के खेलारी में नक्सलियों से लोहा लेते शहादत प्राप्त की थी. मरनोप्रांत उन्हे शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. झारखण्ड में पले बढ़े हिरा झा की याद में राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित होने जा रहे वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यह गौरव का क्षण माना जा रहा है.

Web Title : VOLLEYBALL TOURNAMENT ON 19 NOVEMBER