निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन

धनबाद : मधूमेह दिवस पर शक्ति मंदिर कमिटी और झारखण्ड डायबिटीज एंड आइ सेंटर के संयुक्त प्रयास से मंदिर प्रागण में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ. कैंप में करीब पांच सौ लोगो की जांच हुई. शिविर में आये मरीजो को मधुमेह, रेडियोपैथी, डेंटल चेकअप, रक्त चाप आदि जांच की सुविधा मिली.

मणुमेह की जांच डॉ. अजय पटवारी, रेडियोपैथी की जांच सीमा पटवारी एवं डेंटल चेकअप डॉ. राजेश कुमार के द्वारा हुआ. मंदिर कमिटी के सचिव अरूण भंडारी ने बताया कि लोग मधुमेह की बिमारी के प्रति सचेत हो, इस रोग से बचने हेतू आवश्यक उाक्टरी सलाह ले इन्ही उद्धेश्यों के साथ कैंप का आयोजन किया गया है.

Web Title : FREE HEALTH CAMP IN SHAKTI TEMPLE CAMPUS