99 कप डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का अनावरण

धनबाद : गोल्फग्राउंड स्थित राइजिंग वॉलीबॉल क्लब में सोमवार को राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा संचालित 99 कप डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लोगो का अनावरण किया गया. अनावरण बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर सीएस सहाय ने किया. टूर्नामेंट का एक दिवसीय आयोजन 16 अप्रैल को वॉलीबॉल ग्राउंड में होगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में धनबाद रेलवे, धनबाद वॉलीबॉल सेंटर, सीआईएसएफ बोकारो, जैप-1 रांची, बोकारो-11 और चक्रधरपुर रेलवे शामिल हैं. लीग शैली में होने वाले टूर्नामेंट में मैच के दौरान खिलाड़ियों का रोटेशन भी होगा.

कार्यक्रम में 99 बिल्डर्स के सीएमडी श्याम पांडेय, आयोजन समिति के सचिव अमित, राजन सिन्हा, पूर्व पार्षद मनोरंजन कुमार, साकेत यादव, राजू मालाकार, सूरज प्रकाश लाल, लोहा सिंह मौजूद थे. लोगो का अनावरण करते बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर सीएस सहाय.

Web Title : 99 CUP A DAY NIGHT VOLLEYBALL TOURNAMENT UNVEILED