राजगंज में कार पलटी एक की मौत, सात घायल

राजगंज : सोमवार रात करीब एक बजे दलुडीह स्थित नकटी पुल के पास हुई सड़क दुर्घटना में कार में सवार बरकठ्ठा निवासी 22 वर्षिय युवक नितीश कुमार की मौके में मौत हो गईं. एवं सात युवक घायल हो गए.

घायलो को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज हेतु लाया गया. घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस द्वारा  मृतक व घायल के परिजनों को सुचना  दिये जाने के बाद वे राजगंज पहुंचे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेजा गया.
सभी साथी इंजॉय कार में सवार थे. सूर्यकुंड मेला देखकर वापस अपने घर न जाकर धनबाद के लिए निकले थे. इसी दौरान तेज गति होने के कारण उनका वाहन दालुडीह में अनियंत्रित हो गया पर कार पलट गयी.

मामले की सुचना पाकर मृतक के पिता नंदकिशोर चौधरी परिजन सहित राजगंज पहुंचे. इन्होंने पुलिस को बतया कि सभी घर से मेला देखने को निकले थे कार राजेश मंडल का था एवं खुद चला रहा था.

Web Title : RAJAGNJ KILLED IN A CAR FIRED SEVEN INJURED