वासेपुर के मछली व्यवसायी से 70 हजार रूपये झपट फरार हुए अपराधी

धनबाद : इन दिनों धनबाद में अपराधी तू डाल डाल तो मै पात पात की कहावत को चरितार्थ करने में लगे है. पुलिस एक वारदात की तह तक जबतक पहुँचती है वैसे ही अपराधी एक दूसरी घटना को अंजाम देकर निकल जाते है.

दो दिन पूर्व ही बैंक मोड थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटना घटी थी. पुलिस अपराधी तक पहुचने की सुराग तलाश रही थी तभी आज पुनः अपराधियो ने इसी बैंक मोड थाना क्षेत्र में सफलता पूर्ण छिनतई की घटना को अंजाम दे डाला.

वासेपुर के मछली कारोबारी मो0 अकरम अपने पिता के साथ 2 लाख ग्यारह हजार रूपए लेकर बैंक में जमा करने घर से निकले.

इन्होंने एसबीआई हीरापुर शाखा में पैसा जमा कराया. बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण पूरी राशि जमा नहीं कर पाए. शेष राशि 70 हजार रुपये लेकर वापस घर आ रहे थे तभी भूली मोड़ के पास अचानक से पल्सर बाइक पर सवार दो में आने के बाद से आवश्यक जाँच शुरूर दी गई है.

Web Title : 70000 RUPEES FROM FISHERMAN FISH BUSINESSMAN ABSCONDING