9 डकैती कांडो का सरगना मुश्ताक अंसारी जामताड़ा से गिरफ्तार

पुलिस ने जिले के पांच थाना क्षेत्र गोविंदपुर, निरसा, बलियापुर, बरवाअड्डा तथा राजगंज में 11 डकैती कांड को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य सरगना मुस्ताक अंसारी (30) को बीती रात जामताड़ा जिले के नारायणपुर थानाक्षेत्र के दिघारी गांव से धर दबोचा. मुस्ताक की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

इतने सारे डकैती कांड में संलिप्त मुस्ताक, गिरफ्तारी की डर से लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था.

इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मुस्ताक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी गोविंदपुर शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में स.अ.नि. सत्य नारायण तिवारी, श्रीनिवास शर्मा, संजय कुमार, नंदन सिंह, भुनेश्वर उराँव तथा देवनाथ रजक की एक टीम बनाई गई.

टीम ने मुस्ताक को बीती रात गिरफ्तार कर लिया. मुस्ताक ने पुलिस के समक्ष 2016 में गोविंदपुर तथा निरसा में नेपाली पुलिस के घर हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

साथ ही उसने कांड में संलिप्त अपने साथी रज्जाक अंसारी, सरीफ अंसारी, नासिर अंसारी तथा इरशाद अंसारी के नामों का खुलासा किया है.

मुस्ताक पर गोविंदपुर में पांच, बरवाअड्डा में दो, निरसा में 2, राजगंज में एक तथा बलियापुर थाना में एक डकैती का मामला दर्ज है.

उस पर पहला डकैती का कांड एक मई 2007 को निरसा (कालुबथान) में दर्ज हुआ था. प्रेस वार्ता में डीएसपी मुकेश कुमार महतो भी उपस्थित थे.

Web Title : 9 DAKATI GANG LEADER ARRESTED BY MUSHTAQ ANSARI JAMTARA