असंगठित मजदूर अनिश्चित कालीन धरने पर

पुटकी : मुनिडीह एरिया ऑफिस के गेट पर 274 असंगठित मजदूर अपनी पांच सूत्री मांगों को ले बुधवार से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए.

उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुनिडीह परियोजना के इंदु कम्पनी उनकी बकाया राशि का भुगतान, हाईपावर कमिटी के नियम अनुसार बेतन भुगतान, मजदूरों को कार्य के अनुसार पद एवं बेतन, रविवार को भी बेतन दिया जाय, भविष्य निधि जमा राशि के बैक खाते में इंट्री आदि न्यायोचित मांगो को काफी समय से लम्बित रखी हुई है.

इन सभी मांगो को लेकर प्रबंधक से बार बार अनुरोध करने पर भी उन्होंने नही सुना. जब कि 27फरवरी को लेबर कोट में भी उनकी मांगों को लेकर वार्ता हुई थी जिसमे मार्च माह से बेतन में बढ़ोतरी की बात की गई थी.

लेकिन अब तक कुछ नही हुआ जिससे निराश हो कर इंदु कम्पनी के 274 असंगठित मजदूरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया.

मोके पर निवारण महतो, सचिन पांडे, अनादि सिंघ, मुन्ना गुप्ता, बिजय विश्वकर्मा, शोरभ पांडे, शंकर पासी, रखाल सिंघ, रामनरायण सिंघ, नरायण महतो, दिनेश सिंह, मिर्तुंजय लाला, रंजीत महतो, रंधुन्दन महतो, नन्दलाल महतो, फ्रांसिस बेग आदि सेकडो मजदूर मौजूद थे.

Web Title : UNORGANIZED WORKERS ON INDEFINITE STRIKE