मानस प्रचार समिति का 47 वां महाधिवेशन 14 अप्रैल से

धनबाद : मानस प्रचार समिति का 47  वां महाधिवेशन 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. जो 23 अप्रैल को संपन्न होगा.

इस महाधिवेशन में प्रतापगढ़ के पंडित दिनेश त्रिपाठी, वाराणसी के प्. नन्दलाल उपाध्याय, गोरखपुर के पंडित हेमंत त्रिपाठी, वाराणसी की सुश्री शालिनी त्रिपाठी और विध्न्यांचल के प. देवी प्रसाद पाण्डेय अपने वचनामृत से सभी को भक्ति के रंग में  रंगेगे.

पूरा कार्यक्रम धनबाद जगजीवन नगर मानस मंदिर में सपन्न  होगा. इस कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा के आलावा जिले के कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे

Web Title : MANAS PRACHAR SAMITI 47TH LEGISLATION FROM APRIL 14