शिक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र बेचने के मामले की होगी जांच

धनबाद : धनबाद शहर के एक शिक्षक पर राज्य के और राज्य से बाहर के आधा दर्जन शिक्षण संस्थाओं का जाली प्रमाण पत्र बेचने का आरोप है. उक्त शिक्षक पर आरोप है कि वह 5 से 50 हजार रुपए में विभिन्न तरह का प्रमाण पत्र बेचता है. वह शहर के ही एक मध्य विद्यालय में शिक्षक है.

एक व्यक्ति ने उक्त शिक्षक के विरुद्ध धनबाद सीबीआई और एसीबी से शिकायत की थी. सीबीआई के धनबाद कार्यालय की ओर से उपायुक्त को पत्र के जरिए इस मामले की जानकारी दी गई है. सीबीआई से पत्र मिलने के बाद उपायुक्त ने डीएसई को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.


Web Title : A TEACHER WHO SELLING FAKE CERTIFICATES CASE WILL EXAMINE