खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका

धनबाद : केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के निमतल्ला स्थित खेत मे एक खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की खबर से सनसनी है.

शव की पहचान राजकुमार वर्मा के रूप में की गयी है. सुचना मिलने के केंदुआ पुलिस मौके पर पंहुची और आसपास के लोगो से पूछताछ कर शव की जांच में जुट गयी.

मृतक केन्दुआ बाजार ढिबरी पट्टी का रहने वाला है. लोगो के मुताबिक़ वह नशे का आदि था और अक्सर घर से बाहर रहता था.

शव पर बने चोट के निशान को देखते हुए लोगो ने इसे हत्या बताया है आशंका जाहिर की जा रही है की मृतक को पत्थर से मारकर हत्या की गयी

Web Title : A MAN BODY RECOVERED FROM FARM FEAR OF MURDER