रेल यार्ड के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

धनबाद  : धनबाद रेल के यार्ड में काम करनेवाले मजदूरों ने पीएफ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मजदूरो ने ठेकेदार द्वारा किए जा रहे शोषण और 9 महीनो से मजदुरो को पीएफ नहीं मिलने पर विरोध जाहिर किया.

यार्ड में काम करनेवाले मजदुर भोला हाड़ि ने कहा कि पिछले तीन सालों से वे लोग रेलवे यार्ड में काम करते आ रहे है लेकिन ठेकेदार बजरंगी मजदूरी 312 रुपया के हाजरी के नाम से रिवंयु टिकट पर साइन कराकर मजदूरो को मात्र 160 रुपया देता है.

ज्यादा बोलने पर मजदूरो को काम से हटा दिया जाता है. रेलवे यार्ड के ठेकेदार बजरंगी सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि ये लोग लोकल लड़के है जो हमारे यार्ड में काम नहीं करते. जो काम कर रहे उनका किसी तरह का कोई बकाया नहीं है

Web Title : RAIL YARD WORKERS PERFORMED