समाहरणालय में जिला पदाधिकारियों की विशेष बैठक

धनबाद : फुटपाथ दुकानदारों का सड़कों से अतिक्रमण हटाने के बाद अब मंदिर मस्जिद और गिरजाघरों की बारी है, जी हाँ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज धनबाद समाहरणालय में जिला के पदाधिकारियों के बिच बैठक हुई. इस दौरान जिले के सडकों पर स्थित सभी मंदिर, मस्जिद एवं गिरिजाघर को हटाने एवं इन्हे हटाने के क्रम में आने वाली दिक्कतों से निपटने की विशेष चर्चा की गयी.

Web Title : A SPECIAL MEETING OF DISTRICT OFFICERS AT SAMAHARNALY