दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

लोयाबाद : पुलिस ने रविवार की रात में लोयाबाद छह नंबर में छापेमारी कर एक युवक को दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. इस दौरान उसके आवास से पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया.

पुलिस का कहना है कि संभवत: यह युवक अंतरप्रांतीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का सदस्य हो सकता है. पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोर बरामद मोटरसाइकिल को बिहार से आई पुलिस टीम के हवाले कर दिया.

गिरफ्तार अवधेश का कहना है कि उसने अपने गांव के टिंकू राजवंशी नामक युवक से 9000 रुपए में उक्त मोटरसाइकिल को खरीदा था. वर्तमान में अवधेश लोयाबाद मोड़ पर ईख का रस बेचने का काम करता है.

मोटरसाइकिल मालिक ने बताया कि करीब दो ढाई माह पहले उसके आवास के सामने खड़ी उनकी मोटरसाइकिल को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा टपा दिया गया था.

 

Web Title : A TWO WHEELER THEFT CHARGES ARRESTED