खुले में शौच किया तो 500 देना होगा जुर्माना

धनबाद : खेत, खलिहान या खुले मैदान में शौच करते पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अब नगर निगम दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है.

इस संबंध में एक पखवाड़े के अंदर आदेश जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर जुर्माना लगाया गया, तो इसका मकसद किसी को दंडित करना नहीं होगा. यह शहर को साफ-सुथरा बनाने की कोशिश का एक हिस्सा होगा.

सूत्रों के मुताबिक, निगम के निशाने पर वैसे लोग होंगे, जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए राशि तो ले ली है, लेकिन अब तक शौचालय नहीं बनाया और खुले में शौच के लिए जाते हैं. ऐसे लोग अगर खुले में शौच करते पकड़े गए, तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.

Web Title : OPEN DEFECATION FINES 500 WILL THEN