30 नवम्बर तक किसी भी हाल में पूरा हो शौचालय निर्माण- अपर नगर आयुक्त

कतरास : नगर निगम के अंचल कार्यालय में सोमवार को अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी वार्डो में कराए जा रहे शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इसमें फिल्ड को-ऑर्डिनेटर शामिल थे.

]इस दौरान वार्ड नंबर तीन के पार्षद विनायक गुप्ता ने शौचालय निर्माण में हो रही कठिनाइयों को सामने रखा तथा इससे निजात दिलाने की मांग की.

पार्षद ने कहा कि जो शौचालय आधा अधूरा पड़ा है. उसे पहले पूरा किया जाए. इन लाभुकों को दूसरे किश्त की राशि का भुगतान कराया जाए.

इसके जवाब में अपर नगर आयुक्त ने कहा कि 30 नंवबर तक शौचालय निर्माण कार्य किसी भी हाल में पूरा कर लिया जाना चाहिए, जो शौचालय का निर्माण पैसा के अभाव में अधूरा पड़ा है. उसकी सूची मंगलवार के 11 बजे तक जमा करने का निर्देश दिया गया.उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर इस मिशन को सफल बनाना है.

Web Title : COMPLETED TILL NOVEMBER 30 TOILETS CONSTRUCTED