आजसू छात्र संघ पी.के. राय कॉलेज कमिटी ने कुलपति का पुतला फूंका.

धनबाद : आजसू छात्र संघ द्वारा आज कुलपति का पुतला दहन किया गया. जिसका नेतृत्व आजसू छात्र संघ के कॉलेज कमिटी के अध्यक्ष विशाल महतो कर रहें थे.विशाल महतो ने कहा कि किस तरह पीजी सेमेस्टर-2 कि तिथि सेलेबस पूरी होने से पहले ही घोषित कर दी गई. इसी तरह यु.जी. सेमेस्टर-2 का भी परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

अभी तो गर्मी की छुट्टी चल रही है ऐसे में क्षात्र-छात्राएं सेलेबस के तहत अपनी पढ़ाई कैसे करेंगे. बिना तैयारी के परीक्षा कैसे देंगे. और अभी तक तो सेमेस्टर -1 का रिजल्ट भी नहीं आया है.गर्मी की छुट्टी के तुरंत बाद ही पी. के. राय कॉलेज में इंटरनल की परीक्षा होनी है और इसके बाद सेमेस्टर-2 की भी परीक्षा युरांत ही हो जाएगी.

मौके पर प्रकाश महतो, सोनू साह, सुरेश मंडल, सोनू, रमा, सूरज,मिथिलेश, अंकित, गौतम, राजू, रमेश, अनिल, मनीष, संतोषनीरज,धीरज , आकाश ,कुलदीप, मंगल आदि छात्र उपस्थित थें.

Web Title : AAJSU STUDENT UNION P.K.ROY COLLEGE BURNS EFFIGY OF CHANCELLOR.