तीरंदाज नेहा को आत्महत्या से बचाने वाले जवान को सम्मान

धनबाद : सेंन्ट्रल स्कूल मैथन की दसवी कक्षा की छात्रा तीरंदाज नेहा कुमारी ने 28 सितम्बर को मैथन डैम से कूदकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया गया था. जिसे कर्तव्य पर तैनात केऔसुब कर्मी आरक्षक/जीडी एस0 सूर्य राजा के द्वारा अदम्य साहस एवं विवेंक का परिचय देते हुए डैम मे कूदकर नेहा कुमारी को आत्म हत्या करने से बचाया गया था.

आरक्षक/जीडी आर0 सूर्य राजा के अदम्य साहस एवं विवेकशिलता की प्रशंसा उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद के द्वारा की गयी एवं बल सदस्य के मनोबल को ऊॅचा रखने हेतु 500 रूपये की नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

साथ ही साथ महानिरीक्षक पूर्वी खण्ड मुख्यालय पटना के द्वारा भी बल सदस्य को 1000 रूपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

इसी क्रम मे बल सदस्य के साहसिक कार्य को “इप्सोहा झारखण्ड गौरव 2016” से सम्मानित करने हेतु अध्यक्षा आईपीएस आफिसर्स वाईब्स एसोशियेसन झारखण्ड राँची द्वारा बल सदस्य को डोरान्डा रॉंची परिसर में आमंत्रित किया गया जंहा उन्हें सम्मानित किया गया

Web Title : ARCHER NEHA SUICIDE HONOR YOUNG PROTECTION