कार्य के दौरान तीन मजदुर छत से गिरकर घायल

धनबाद : धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में अहले सुबह स्वास्तिक अपार्टमेंट में काम कर रहे तीन मजदुर छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनो मजदुरो को इलाज के लिए स्थानीय प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

जंहा उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर पुलिस वंहा पंहुची और लोगो से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गयी,तीनो मजदुर महादेव बिल्डर के अधीन काम करते थे 

Web Title : THREE WORKERS INJURED AT WORK FELL FROM ROOF