ग्रामीणो के बिच समाजिक पेंशन योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण

गोविंदपुर : गोबिन्दपुर के बड़ा नवाटाँड़ पंचायत भवन में ग्रामीणो के बिच समाजिक पेंशन योजना के तहत वृद्धा एवं विधवा स्विकृती प्रमाण पत्र वितरण किया गया.

वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला परिषद् सदस्या शहनाज परवीन एवं प्रसिद्ध युवा समाजसेवी मो0 सोहराब अंसारी के हाथों लाभुको को स्विकृती प्रमाण पत्र वितरण किया गया. साथ में गोबिन्दपुर प्रखण्ड के उप प्रमुख डीएन सिंह, मुखिया बबलू अंसारी एवं अन्य उपस्थित थें.

Web Title : RURAL SOCIAL PENSION SCHEME BETWEEN ACCEPTANCE CERTIFICATE DISTRIBUTION