ट्रक चालाक मामले में आम आदमी पार्टी ने की बैठक

धनबाद : आम आदमी पार्टी के बैंक मोड़ स्थित जिला कार्यालय में पार्टी के संयोजक मनोव्वर अख्तर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई . जिसमे डॉ दिन पूर्व एन -एच 32 राजगंज में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए चालक की मामले की जांच
सीबीआई से करने को लेकर महामहिम राज्यपाल को मांगपत्र देने का प्रस्ताव लिया गया.

बैठक में विशेष रूप से भाष्कर सुमन , मौसिफ अजमल ,नाज़िर , विजय ,राजकुमार मिश्रा , प्रवीन रघवंशी आदि शामिल थे.

Web Title : AAM AADMI PARTY ORGANISE MEET AGAINST TRUCK DRIVER ISSUE