रमजान के आखिरी जुम्मे पर हजारों लोगों ने अदा की नमाज

धनबाद :  माहे रमजान की अलविदा नमाज को लेकर अल्पसंख्यकों में खासा उत्साह देखा गया.शुक्रवार को धनबाद के तकरीबन सभी मस्जिदों में हज़ारों की संख्या में जुमे की आखरी नमाज अदा की गयी.

नमाज़ के बाद घरों में खुशी का माहौल था. बच्चें, बूढ़े ,जवान सब लोग अलविदा जुमे को लेकर काफी खुश थे, ईद आने में अब चन्द दिन ही शेष रह गए हैं.

जुमे की अलविदा नमाज को लेकर खास तौर पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा था. हर उम्र के लोग अलविदा नमाज को लेकर सुबह से ही तैयारियों में जुटे थे.

तय समय पर सभी नहा-धोकर, साफ कपड़े पहन, इत्र लगा अपने निकट के मस्जिद को पहुंचे. जमा मस्जिद पुराना बाजार, ईदगाह मस्जिद नया बाजार, वासेपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, निरसा, बलियापुर, राजगंज, तोपचांची समेत अन्य मस्जिदों नमाज अदा की गई.

नमाज से पहले तकरीर में उन्होंने रोजेदारों व नमाज अदा करने आए लोगों को रोजे की अहमियत, रोजे का फर्ज, पांबदियों पर संजीदगी से अमल करने तथा भलाई की राह पर चलने, झूठ-गीबत, हसद-जलन से दूर रहने की चेतावनी दी.

नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर पाक माहे रमजान व आने वाले ईद पर्व की मुबारकबाद दी.

Web Title : THOUSANDS OF PEOPLE PAID PRAYERS ON THE LAST JUMA