रमजान के दुसरे जुमें पर रोजेदारों ने की नमाज़ अदा

धनबाद : माह -ए- पाक रमजान के दुसरे जुमा में कोयलांचल की मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी. अकीदत के साथ लोगों ने नमाज़ अदा की. जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद , में दिन के एक बजे काफी भीड़ देखी गयी.
पुराना बाज़ार में इस समय सन्नाटा छाया रहा , दुकाने बंद थी .

इधर शहर के अलावा झरिया ,गोविंदपुर ,बरवाअड्डा ,गोमो ,तोपचांची की प्रमुख मस्जिदों में दुसरे जुमे को रोज़ेदार जुटे और नमाज़ अदा की .रोजेदारों ने अमन-चैन की दुआ अल्लाह -पाक से मांगी.

Web Title : PRAYIST PRAY TO GOD IN ANOTHER DAY OF RAMZAN