छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की स्थिति मजबूत

धनबाद : भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा है कि छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत है. चुनाव में परिषद के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उम्मीदवारों के पक्ष में छात्र, छात्राओं को गोल बंद करने के लिए मोर्चा के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए है.

मोर्चा के कार्यकर्ता इस चुनाव में उम्मीदवारों को बाहर से सहयोग कर रहे है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोर्चा और परिषद अब तालमेल के साथ काम करेगा. दोनों के कार्यक्रम में दोनों संगठन के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय भाजपा की देन है. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भी परिषद के सदस्य अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इस मौके पर राकेश चौधरी, नवीन झा, मुकेश पांडेय, अमलेश सिंह और तमाल राय मौजूद थे.

Web Title : ABVP CONSOLIDATION IN STUDENT UNION ELECTIONS