जमीन विवाद में बहू को किया घायल

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह स्थित चुंगी निवासी मंजू देवी के जमीन विवाद में ससुर ने अपनी बहू को मार कर किया घायल. महिला पहुंची नर्सिंग होम घटना के संबंध में छाता ताड़ चुंगी निवासी मंजू देवी ने बताया की खाना बनाने की जगह को घेरने का प्रयास कर रहे थे.

उसी पर ससुर भुवन राम काम को रोकने का प्रयास किया और गाली गलोच करने लगा बात बढ़ने पर उसने मंजू देवी को पटक कर बेरहमी से मारा जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. उसके पति और बच्चे ने उसे राजगंज के नर्सिंग होम पहुंचा है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

Web Title : ONE INJURED IN LAND DISPUTE