जमीन विवाद में चचेरे भाई को गयता से किया जानलेवा हमला, गंभीर

धनबाद : धनबाद के टुंडी में जमीन विवाद को लेकर दो भाई एक दुसरे के खून के प्यासे हो गये और एक भाई ने अपने चचेरे भाई पर ही गैयता से वार कर दिया जिसमे उसे गंभीर चोट लगी और उसकी हालत गंभीर है.

घायल शरबती अंसारी को धनबाद पीएमसीएच में भारती कराया गया है.  मामला टुंडी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ का है. बताया जा रहा है कि 21 डिसमिल ज़मीन को लेकर दो पक्षो के बीच वर्षो से विवाद चल रहा था.

मंगलवार को घर के पास ही शरबती अंसारी पर उसके चचेरे भाई शहवाज अंसारी , मुमताज अंसारी , समसुद्दीन , सलाउद्दीन ,मशीन सहित 9 लोगो ने हमला कर दिया और गैयता से उसके सिर पर वार कर दिया.

बीच बचाव करने गए शरबती के भाई फारुख पर भी लाठी डंडे से  वार किया गया. फिलवक्त दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. टुंडी थाना की पुलिस मामले दर्ज करे आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Web Title : COUSIN KILLED IN A LAND DISPUTE MURDEROUS ASSAULT SERIOUS