युवती को सांप ने डसा, बाल-बाल बची जान

धनबाद : धनबाद के गोधर चार न. की रहने वाली एक युवती को आज सुबह एक सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसके परिजनों ने आनन फानन में उसे धनबाद पीएमसएच लेकर आये जंहा चिकित्सको ने उसका इलाज शुरू किया.

फिलहाल संध्या खतरे से बाहर  बताई जा रही है. बताया जाता है की  संध्या अपने घर के बाहर खड़ी थी की अचानक एक बड़ा सा सांप कंही से पंहुचा और उसे डस लिया.

Web Title : YOUNG WOMAN GETS SNEKE CUT