युवती ने की आत्महत्या, मामले की होगी जांच

धनबाद : भागाबांधओपी क्षेत्र के प्रेमनगर में बीसीसीएल कर्मी हरेराम यादव की 18 वर्षीय पुत्री रोजी कुमारी ने मंगलवार की सुबह छत में लगे हूक के सहारे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची भागाबांध पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

मृतका के पिता द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर यूडी का मामला अंकित किया गया है. रोजी राज इंटर कॉलेज झरिया में इंटर की छात्रा थी. हरेराम यादव भागाबांध कोलियरी में कार्यरत हैं. रात्रि पाली ड्यूटी के बाद जब वह घर लौटे तो पुत्री के कमरे का दरवाजा बंद था. कमरे में झांकने के बाद रोजी को फंदे के सहारे झूलते देखा. उन्होंने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी. हरेराम की पत्नी विगत दो माह से मायके गई हुई है. रोजी की शादी की बात चल रही थी.



गंभीरता से होगी मामले की जांच-पड़ताल : डीएसपी

धनबादडीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका ने बताया उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करेगी. भागाबांध ओपी प्रभारी मंगरू उरांव ने बताया कि यूडी का मामला अंकित कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल पाएगा.

Web Title : SUICIDE OF YOUNG WOMAN CASE WILL ANALYSIS