जमीन विवाद में पुलिस के सामने दो राउंड गोलियां चली

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा पंडुकी के समीप दो पक्षों के बीच जमीन विवाद हुआ और पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में दो राउंड फायरिंग हुई. इसव मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष से तीन लोगो को हिरासत में लिया है.

रायफल भी जब्त की गयी है. एक पक्ष के कृष्णमुरारी चौधरी ने थाना में शीकायत की थी कहा था की वे पंडुकी के रैयतों से खरीदी गई अपनी जमीन की मापी करवा रहे थे.

इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के सामने ही कुछ अज्ञात लोगो ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. उनके वाहन चालक ने धक्का देकर उन्हें गोली के निशाने से बचा लिया था.

दूसरे पक्ष के अभय नरेश ठाकुर ने भी थाने में शिकायत दी है. जिसमे कहा है, कि उन्होंने पंडुकी के रैयतों से 1992 में जमीन खरीदी है.

उक्त जमीन को कृष्ण मुरारी चौधरी, और अन्य कुछ लोग मिलकर जेसीबी से खुदाई करने लगे थे  सूचना मिलने पर खुदाई करने से मना किया तो सभी मिलकर लाठी-डंडे मारपीट करने लगे.

पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है

Web Title : TWO ROUNDS LEFT BEFORE POLICE IN LAND DISPUTE