अभाविप प्रत्याशी अनिल कोठारी को पद से हटाने की मांग

धनबाद : विनोवा भावे विश्वविद्यालय चुनाव में सचिव पद पर जीतकर आये अभाविप प्रत्याशी अनिल कोठारी को उसके पद से हटाने की मांग माक्र्सवादी छात्र फेडरेशन ने की है.

फेडरेशन के केन्द्रीय अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि अनिल कोठारी ने जिस दिन नामांकन पत्र दाखिल किया उसके एक दिन पहले उसके उपर मैथन थाना में एक अपराधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

लिंदोह कमिटी के अनुसार किसी भी दागी को चुनाव में खड़े होने का अधिकार नही है. उन्होने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के दवाब में अभाविप प्रत्याशियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नही की गयी जबकि नियम सभी पर एक समान लागू होना चाहिए था.

उन्होने बीएसके कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के मतो की गिनती में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

Web Title : ABVP CANDIDATE SEEKING THE REMOVAL OF ANIL KOTHARI