आजसु महा नगर चुनाव में विवाद

धनबाद : गांधी सेवा सदन के सभागार में हुए आजसु महानगर अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद पार्टी दो फाड़ में बटता दिखा . पार्टी नेता एवं महानगर पद के प्रबल दावेदार अजय नारायण लाल ने चुनाव को अवैध ठहराते हुए पार्टी के आलाकमान सुदेश महतो से इसकी शिकायत करने की बात कही . उन्होने आरोप लगाया कि एक पक्ष के व्यक्ति विशेष को संतुष्ट करने के लिए आपाधापी मे यह चुनाव कराया गया जो कि सुनियोजित साजिश का प्रमाण हैं .


साथ ही उन्होने यह भी आरोप लगाया कि जिस प्रत्याशी को एक साजिश के तहत जिताया गया उसके द्वारा बुलाये गये 80 प्रतिशत लोग पार्टी के कैडर नही थे दुरदराज से ढोह कर उन्हे लाया गया . उन्होने कहा निश्चित रूप से यह चुनाव , पार्टी पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा . इधर पार्टी नेत्री सुनीता दास ने भी अजय नारायण का लाल का समर्थन करते हुए कहा कि यह चुनाव पुरी तरह से अवैध हैं और चुनाव रदद् होना चाहिए .


उन्होने यह भी कहा कि चुनाव का समय दिन के ग्यारह बजे रखा जाता है और महज एक घण्टा के भीतर बैगर वोटिंग के ही प्रत्याशी के विजय होने की घोषणा कर दी जाती हैं . गांधी सेवा सदन में आज आजसु पार्टी के केन्द्रीय कमिटि के निर्देशानुसार प्रवेक्षक बामापदो बाउरी के द्वारा आजसु पार्टी के महानगर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सम्मेलन आहुत कि गई थी .

अध्यक्ष पद के दावेदार पप्पु सिंह एवं कल्याण चटर्जी ने नामांकन किया . उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा सर्वसम्मति से कल्याण चटर्जी को 91 एवं पप्पु सिंह को 600 से उपर मत मिले . इसके आधार पर प्रवेक्षक के द्वारा महानगर अध्यक्ष पद पर पप्पु सिंह को विजय घोषित किया गया .इधर जीत कर आये पप्पु सिंह ने कहा कि वे पद की गरिमा बनाये रखते हुए पार्टी और कार्यकर्ताओ के हित में काम करेंगे . इस जीत के साथ ही नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष ने शहर में विजय जुलुस भी निकाला .

Web Title : AJSU METROPOLITAN ELECTION DISPUTE