डिवायडर पर लगाया गया रेडियम ग्लो साइन गायब

धनबाद: बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा के ठिक सामने जिस जानलेवा डिवायडर की वर्षों बाद हाल ही में मरम्मत की गई थी और वाहन चालकों को सावधान करने के लिए एक रेडियम ग्लो-साइन लगाया गया था, उसे कुछ स्वार्थी एवं असमाजिक तत्वों ने गायब कर दिया है. धनबाद – रांची मुख्य मार्ग पर बने इस डिवायडर ने झारखण्ड की राजधानी रांची या बोकारो से धनबाद आने वाले न जाने कितने वाहन चालकों को अपनी चपेट में ले लिया है.


औसतन हर दूसरे दिन कोई न कोई वाहन इस डिवायडर का भोग बनते हैं. प्रायः देखा गया है कि जब कोई वाहन इसका भोग बनता है तब कुछ ही क्षणों में क्षेत्र के टाइगर मोबाइल और गश्ती दल वहां पहुंच जाता है. उसके बाद बदहवास वाहन मालिक से मोल-तोल शुरु होता है. यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि डिवायडर के ठिक सामने स्थित एक पान की गुमटी और एक होटल भी है. यहीं से टाइगर मोबाइल और गश्ती दल को शिकार की जानकारी दी जाती है. टाइगर मोबाइल और गश्ती दल के मौके पर पहुंचने के बाद सौदा तय होता है. सौदा तय होने के बाद


मटकुरिया पुल के पास स्थित एक खास क्रेन संचालक को सूचना दी जाती है. मात्र ही कुछ ही मिनटों में वह यहां पहुंचकर घायल वाहन को सड़क के किनारे लगा देता है. यह नज़ारा यहां आम है. इसी मार्ग से झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राज्य के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित पुलिस के आला अधिकारी भी अपने वाहनों के काफिले के साथ कई बार गुजर चुके हैं. सौभाग्यवश अभी तक वे इस डिवायडर का भोग बनने से बचे हुए हैं.


इस डिवायडर के आसपास रहने वाले लोग बताते हैं कि जब शहर में डिवायडर की मरम्मत आरंभ की गई तब इसकी रंगाई-पुताई की गई और वाहन चालकों को सावधान करने के लिए एक रेडियम ग्लो-साइन लगाया गया.इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और कुछ दिनों तक कोई भी वाहन इसका शिकार नहीं हुए . लेकिन यह बात कुछ स्वार्थी और असामाजिक तत्वों को हज़म नहीं हुई. डिवायडर की मरम्मत और रेडियम ग्लो साइन ने इनकी दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों से होने वाली अवैध कमाई पर सीधे लात मार दी. बस फिर क्या था 29 फरवरी की रात में इन तत्वों ने रेडियम ग्लो साइन को उखाड़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे.


लोग बताते हैं कि इसमें कुछ टाइगर मोबाइल भी शामिल थे. जब लोगों ने एक मार्च को रात में 9.30 बजे टाइगर मोबाइल को मोबाइल नंबर 8409337147 पर घटना की जानकारी दी तो उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ होने का परिचय देते हुए विशेष चौकसी बरतने का आश्वासन दिया .लोगों ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक रेडियम ग्लो साइन अपने स्थान पर सुरक्षित था. लेकिन शनिवार की सुबह लोगों ने देखा तो हजारों वाहनों को डिवायडर के कोप से बचानेवाला वह रेडियम ग्लो साइन गायब था.


निश्चित रूप से इसे गायब करने वाले वही लोग हैं जिन्हें इसके नहीं होने के कारण हजारों की काली कमाई होती थी. इस घटना ने मानवता को तार-तार तो कर ही दिया है, साथ में क्षेत्र को लोगों में भारी रोष भी भर दिया है.लोगों ने मन बनाया है कि घटना की पूरी जानकारी जिले के एस.एस.पी. सुरेन्द्र कुमार झा को पहुंचानी है, जिससे वे ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़े से कड़ा कदम उठाए.

Web Title : RADIUM GLOW IMPOSED DIVIDERS MISSING PEOPLE