आजसू ने जिप और ननि चुनाव में उतरने का किया एलान

धनबाद : आजसू ने ग्राउंड लेवल पर संगठन को मजबूत करने की ठानी है.

पार्टी ने हाल ही होनेवाले जिला परिषद और नगर निगम चुनाव में दम-खम से उतरने की ठानी है.

आजसू जिला समिति की बुधवार को हुई बैठक में टुंडी से पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो की उपस्थिति में बैठक हुई.

इसकी अध्यक्षता मंटु महतो ने की. संचालन अजय नारायण लाल ने किया.

विशिष्ठ अतिथि चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक थे.

बैठक में संतोष महतो, सुमिता दास, वंशराज सिंह आदि थे.

Web Title : AJSU ANNOUNCED TO FIGHT NAGAR NIGAM ELECTION

Post Tags:

AJSU