फैक्ट्री में तालाबंदी के विरोध में सत्याग्रह

धनबाद : इंटक अनूप मैल्येबल्स शाखा ने प्रबंधन में प्रबंधन की ताला बंदी के विरोध में सत्याग्रह किया. 

आयोजन, इंटक (असंगठित) के जिला उपाध्यक्ष बैभव सिन्हा के नेतृत्व में किया गया. सत्याग्रह में अनूप मैनुबलस में कार्यरत लगभग 450 स्थायी-अस्थायी मजदूरों ने भाग लिया.

मौके पर बैभव सिन्हा ने कहा कि धनबाद में गोविंदपुर स्थित अनूप मैल्येबल्स लिमिटेड फैक्टरी में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों के लिए गोविंदपुर अनूप मैनुबलस फैक्ट्री में इंटक का गठन किया. 

31-12-2014 को यूनियन ने 11 सूत्री मांगें प्रबंधन को लिखित रूप से सौंपी. मुख्य मांग न्यूनतम मज़दूरी का भुगतान आदि थी. लेकिन प्रबंधन ने कर्रवाई नहीं की.

17-01-2015 को प्रबंधन से वार्ता का प्रस्ताव रखा लेकिन यह भी खारिज कर दिया गया.

19-01-2015 से फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना पूर्व सूचना फैक्ट्री में तालाबंदी कर दी.

फैक्ट्री में कार्यरत सभी 450 स्थायी-अस्थायी मजदूरों की भूखमरी की स्थिति हो गई है.

आशंका है प्रबंधन ताला बंदी कर मजदूरों की राशि हड़पने का प्रयास कर रहा है.

प्रबंधन ने मजदूरों पर गैर क़ानूनी तरीके से दबाव बनाने के लिए पानी का कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे कई मजदूरों के परिवार प्रभावित हैं.

मौके पर इंटक (असंगठित) के जिला अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि हमें आशंका है कि मजदूरों को भयभीत करके अनूप मैनुबलस प्रबंधन, मजदूरों की जायज़ मांगों को दबाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सभी मजदूर अपने हक़ के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

इंटक के प्रदेश महासचिव श्री सुरेश चन्द्र झा ने कहा कि इंटक का पूरा संगठन अनूप मैनुबलस के मजदूरों के साथ कंधे-से-कंधा मिलकर लड़ने के लिए तैयार है.

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कल रांची जाकर उन्होंने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह से भी इस मुद्दे पर चर्चा की. 

मजदूर आंदोलन से अवगत कराया.

राजेंद्र सिंह ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है और कहा है की मजदूरों के हक़ के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

Web Title : PROTEST FOR EMPLOYEE OF ANUP MALLUABLE FACTORY