यूको बैंक में लगी आग, पुराने दस्तावेज जले

धनबाद : धनबाद सिविल र्कोट के भवन में अवस्थित युको बैंक में आग लगने से अनुमन लाखो का नुकसान हुआ , बैंक अधिकारियो ने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया.

घटना रात करीब नौ बजे की है.

आग लगने की खबर र्कोट के रजिस्टार को मिला जिनकी सुचना पर घटना के तुरंत बाद दमकल टीम पहुची और समय रहते आग पर काबू पा लिया.

जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया इस आग से बैंक में रखे नकदी रूपये को कोई नुकसान नही पहुचा.

बैंक के मैनेजर आदित्य त्रिवेदी ने बताया कि काफी पुराने रखे बैंक के दस्तावेज ही जले है इसलिए कोई खास नुकसान नही हुआ है.

उन्होने कहा कि शॉट सर्किट की वजह से युपीएस में आग लगी और फीर दस्तावेज तक आग पहुच गया.

बैंक अधिकारियो के मुताबिक बैंक को फिर से व्यवस्थित करने में एक दो दिनो का समय लग जायेगा ऐसे में बैंक ग्राहको से जरूरी कार्य निपटाने के लिए इसी बैंक के नजदीकी हिरापुर ब्रांच से सम्र्पक की अपील की है.

इस हादसे में दस्तावेजो के अलावे कम्पयुटर के उपकरण कीर्बोड, एसी, फर्नीचर आदि जल गये.

Web Title : FIRE AT UCO BANK HIRAPUR DHANBAD BRANCH

Post Tags:

Fire UCO Bank