बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर रथ रवाना

धनबाद : कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने, पुरूष व महिलाओं की संख्या बराबर अनुपात में करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे के साथ जागरूकता रथ को धनबाद के उपायुक्त प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया.

बेटी को बचाने के साथ-साथ बेटी को पढ़ाना भी जरूरी है.

रथ जिले के सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने यह अभियान चलाया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश के अलावा अन्य स्लोगन भी रथ से दिए जा रहे हैं.

आम लोगों की जानकारी के लिए चाईल्ड लाईन का हेल्प नम्बर 1098 भी इस जागरूकता रथ में जारी किया गया है.

 

Web Title : DC FLAGGED OFF CHARIOT MESSGING SAVE DAUGHTER

Post Tags:

dc chariot