डीसी लाइन बंदी के खिलाफ सैकड़ो लोगो ने रैली के साथ घेरा कार्यालय

धनबाद : 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन बंद होने के साथ ही लगातार महाधरना पर बैठे पार्षद विनोद गोस्वामी ने आज सैंकड़ों समर्थकों के साथ धनबाद डीआरएम कार्यालय का घेराव किया.

मूसलाधार बरसात के बावजूद कतरास, बाघमारा से आये लोगों ने डीआरएम कार्यालय के मेन गेट को जाम कर रेल दो या जेल दो के नारों के बीच अपना प्रदर्शन किया.

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज रेल दो या जेल दो नारे के साथ लोगों ने गोल्फ मैदान से स्वाभिमान रैली निकाली जो डीआरएम कार्यालय के मुख्य गेट पर जाकर सभा में बदल गयी.

इस दौरान तेज बरसात में भी आंदोलनकारी घंटों जमे रहे और रेल लाइन बंदी का विरोध करते हुए अविलंब इस रेलमार्ग को चालू करने की मांग की.

इस क्रम में वक्ताओं ने बीसीसीएल और केंद्र सरकार पर रेललाइन के नीचे के कोयला निकालने के लिये इस रेललाइन को बंद करने का आरोप लगाया. साथ ही रेल लाइन चालू होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही.

Web Title : HUNDREDS OF PEOPLE PROTEST AGAINST THE DC LINE SHUTDOWN