अवैध उत्खनन में पिता पुत्र की मौत, बहु गंभीर

बाघमारा : फुलारीटांड़ परियोजना के डेको आउटसोर्सिंग पैच में बुधवार की शाम अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गयी. जिसमे एक पिता-पुत्र की मौत हो गई.

मौके पर बहू भी साथ थी जिसे गंभीर चोटे आई है. और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है और हालत चिंताजनक बनी हुई है.

बताया जाता है की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को नियोजन तथा मुआवजे की मांग को लेकर डुमरा फुलारीटांड़ सड़क मार्ग को मंदरा के समीप जाम कर दिया.

लोग 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शव को उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया और अपनी मांग पर अडिग हो गए.

घटना स्थल को प्रबंधन ग्रामीण की जमीन बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा था.

 

Web Title : DEATH OF FATHER SON IN ILLEGAL QUARRY MULTIPLE SERIOUS