व्यापारी अंकित केजरीवाल का शव तोपचांची झील से बरामद

तोपचांची : बुधवार को धनबाद के पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी व्यापारी अंकित केजरीवाल का शव बरामद किया गया.

अंकित के झील में डूबने की सुचना मिलते ही अंकित के परिजन समेत काफी संख्या में लोग तोपचांची पंहुचे थे. वे सुबह से लेकर शाम तक झील में जमे रहे, लेकिन अंकित का कोई पता नही चला.

देर शाम को परिजनों ने मुनीडीह से गोताखोर को बुलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण गोताखोरों ने झील में उतरने से इंकार कर दिया. गुरूवार सुबह गोताखोरो ने उसका शव बरामद कर लिया.

घटना के बाद से ही अंकित का मोबाइल बंद था. चर्चा है कि उसने झील में डूबकर आत्महत्या करने की बात अपनी प्रेमिका को कही और पानी में छलांग लगा दी.

प्रेमिका के माध्यम से ही परिजनों को पता चला कि अंकित तोपचांची झील में कूद गया है. 

Web Title : BODY OF BUSINESSMAN KEJRIWAL BODY RECOVERED FROM LAKE TACHCHANCHI