विस्थापितों के समर्थन में उतरे बाबूलाल

धनबाद : विभिन्न विकास योजनाओं में किसानों की जमीन अधिग्रहण मामले में घोटाले की जांच की मांग को लेकर झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया.

जेवीएम के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने भी धरना को समर्थन दिया.

धरनार्थियों ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरना को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि धनबाद व इसके आसपास किसानों की जमीन कुछ भूमा​िफयों ने ले लिया है.

विस्थापितों को जमीन के बदले जमीन दिए जाने व इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग पूर्व राज्य सरकार से की गई थी.

इस मामले को लेकर रांची में मुख्य सचिव से वार्ता भी हुई थी.

सचिव ने उचित न्याय का आश्वासन दिया था. एक साल गुजरने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है.

लोकसभा व विधानसभा चुनाव का बहाना बनाकर मामले को दबा दिया गया.

आरटीआई दायर कर इस मामले में कार्रवाई का जवाब मांगा गया था.

आरटीआई से जाहिर हो गया है कि जमीन घोटाला हुआ है.

इस संबंध में एक से तीन करोड़ रूपये की निकासी भी कर ली गई है.

विस्थापितों को इसमें कुछ नहीं मिला है. जेआरडीए, एमपीएल, बीसीसीएल द्वारा किए जा रहे जमीन अधिग्रहण में विस्थापितों को सहायता उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा. केन्द्र सरकार की भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के हित में नहीं है.

रैयतदारों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.

Web Title : BABULAL SUPPORTED TO MIGRATED