एके राय ने लड़ी शोषण के खिलाफ लड़ाई : संदीप

धनसार : मा‌र्क्सवादी युवा मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को लाहबेड़ा बस्ताकोला सामुदायिक भवन में संगोष्ठी हुई.

धनबाद के पूर्व सांसद एके राय के जीवन, संगठन मासस व झारखंड की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर शोध करनेवाले संदीप चटर्जी भी थे.

संदीप ने कहा कि पूर्व सांसद के संगठन मासस व बीसीकेयू ने मजदूरों के आर्थिक शोषण के मामलों को उठाया.

उन्होंने अलग झारखंड राज्य की मांग को आंदोलन के जरिये नया आयाम दिया.

पूर्व सांसद ने आंदोलन को नई दिशा देने का कार्य किया.

देश के कम्युनिष्टों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

मासस के पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि समाज को समर्पित संदीप का शोधकार्य प्रेरणादायक है.

मजदूर, किसानों को यह शोध उर्जा देगा.

मासस के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू व महामंत्री हलधर महतो ने लेखनी के जरिए आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया.

अध्यक्षता मायुमो के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने की.

सुभाष चटर्जी, सुबास प्रसाद ¨सह, धीरेन मुखर्जी, गणेश दीवान ¨सह, रामलाल, ¨बदा पासवान, सुभाष राणा, शिव बालक पासवान, गोपाल लाल, आजादी, राजू, भूषण, देव प्रकाश, हरेंद्र, बबूल, राजा, सुजीत, पप्पू, राजेश, मनोज, कमलेश थे.

Web Title : AK ROY FOUGHT BATTLE AGAINST EXPLOITATION: SANDEEP

Post Tags:

Exploitation