परिवहन विभाग ने गुरुकृपा में खोला प्रदूषण जांच केन्द्र

धनबाद : अब वाहनों को प्रदूषण प्रमाण पत्र लेने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

परिवहन विभाग ने सरायढेला स्थित गुरुकृपा शोरूम को इसका अधिकार दे दिया है.

गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रविराज शर्मा ने प्रदूषण जांच केन्द्र का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर गुरुकृपा के संचालक शरद दुदानी भी मौजूद थे.

डीटीओ रविराज शर्मा ने बताया कि प्रदूषण जांच केन्द्र में वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच की जाएगी.

जांच में सही पाए जाने पर उसका प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.

जांच केन्द्र खुलने के बाद लोगों को प्रमाण पत्र के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि अधिक से अधिक ऑटोमोबाइल से जुड़े शोरूम को जांच केन्द्र खोलने की मंजूरी दी जाए.

उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से कुछ अहर्ताएं निर्धारित की गई है जिसे पूरा करने के बाद केन्द्र खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि काफी आवेदन विभाग को मिले हैं.

जांच के बाद उन्हें केन्द्र खोलने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा.

Web Title : TRANSPORTATION DEPARTMENT OPENED GURUKRUPA POLLUTION TESTING CENTERS