रक्तदान शिविर में दिखा युवाओं का जोश

झरिया : युवाओं की सामाजिक संस्था परिवर्तन की ओर से गुरूवार को कोयरीबांध सतमोड़वा स्थित द्वारिका केसरी स्मृति भवन में रक्तदान शिविर लगा.

पीएमसीएच ब्लड बैंक के डॉ. एके ¨सह, सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट रवींद्र कुमार, लैब अटेंनडेंट अमृत कुमार दास, धीरेंद्र कुमार, राजू महतो, शंभू कुमार साहनी की देºरेख में युवाओं ने रक्तदान किया.

सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में युवाओं के अलावा कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया.

50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसे पीएमसीएच ब्लड बैंक में रखा जाएगा. जरूरत पड़ने पर लोगों का दिया जायेगा.

रक्तदान करनेवालों में एचडीएफसी बैंक झरिया के प्रबंधक हरीश तापड़िया, भाजपा के विनोद गुप्ता, मंजू देवी, नीलू गुप्ता, स्नेहा केसरी, भवानी कुमारी, अर्जन खन्ना, सूरज केसरी, मंटू चौहान प्रमुख थे.

अध्यक्ष रौनक केसरी ने कहा कि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना उद्देश्य हैं.

नितेश चौहान, विक्की केसरी, प्रशांत गुप्ता आदि थे.

Web Title : IN BLOOD CAMP SHOWING EXCITEMENT OF YOUTH

Post Tags:

Blood camp