आनंद मंगल महिला समिति ने किया दीपोत्सव मेला का आयोजन

धनबाद : सामाजिक संस्था आनंद मंगल महिला समिति ने आज धनसार स्थित सिद्धि विनायक परिसर में दो दिवसीय दीपोत्सव मेला का आयोजन किया. यह मेला 10 अक्टूबर तक चलेगा.

इस मेलें में 50 से अधिक स्टॉल लगाये गए है. जिसमें स्थानीय स्टॉल के साथ-साथ कोलकाता, जयपुर, नागपुर, रांची, दिल्ली, तारापुर से स्टॉल लगाए गए हैं.

इन स्टॉलों में डिजायनर दिये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, दीपावली के अवसर पर दी जाने वाली गिफ्ट आइटम, फैशनबेल कुर्तीज, ड्रेस मेटेरियल, डिजायनर साड़िज, बेडशीट, डिजायनर ज्वेलरी, कलात्मक वस्तुओं का संग्रह एवं गृह सज्जा के सामान उपलब्ध हैं.

संस्था की अध्यक्ष रंजना दुदानी ने कहा धनबाद की महिलायें इस तरह के आयोजन के लेकर काफी उत्साहित है. महिलावों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है. उन्होंने कहा दिपोत्सव मेला के सफल आयोजन के लिए संस्था की सदस्यों रेणु दुदानी, मीनू खेतान, ऋद्धि गोधा, संगीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान है.

 

महिलाओं को कर रहा है आकर्षित

दो दिवसीय दिपोत्सव मेला को लेकर महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. काफी संख्या मे महिलाएं डिजानर ज्वेलरी और सूट की स्टॉल पर खरीदारी कर रही है.

महिलावों को ध्यान में रखकर ही देश के विभिन्न इलाकों से फैशनबेल कुर्तीज, ड्रेस मेटेरियल, डिजायनर साड़िज, बेडशीट, डिजायनर ज्वेलरी, बुटीक इत्यादि के स्टालों लगी हुई है.

पूर्व भी होता रहा है आयोजन

यह दीपोत्सव मेला विगत कई वर्षों से आनंद मंगल महिला समिति द्वारा दिवाली से पूर्व आयोजन किया जाता रहा है. दीपावली के ठीक पहले इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है.

Web Title : AANAND MANGAL MAHILA SAMITI ORGANISED DEEPOTSAV